Thursday, 14 September 2023

Cheapest Dharamshala in Ujjain - Mahakaleshwar | उज्जैन में सबसे सस्ती धर्मशाला, Hotel

 Cheapest Dharamshala in Ujjain - Mahakaleshwar | उज्जैन में सबसे सस्ती धर्मशाला, Hotel




Cheapest Dharamshala in #ujjain - #indore - #mahakaleshwar Samiti | Lodge, Guest House, Hotel & Homestay, Accommodation | Free Food Bhojan Prasadi | Mahakaleshwar Atithi Bhakta Niwas |


--------------------------------------------------------------------

  • महाकालेश्वर अतिथि निवास/महाकालेश्वर भक्त निवास

ये धर्मशाला त्रिवेणी संग्रहालय के पास और कॉरिडोर के मुख्य पार्किंग के सामने हैं ।

पता : महाकालेश्वर अतिथि निवास, महाकाल लोक कॉरिडोर, भारत माता मंदिर के पास, जयसिंहपुरा, उज्जैन.
गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 08435303740, 08878846675
--------------------------------------------------------------------

  • महाकालेश्वर अतिथि गृह

ये धर्मशाला महाकाल लोक कॉरिडोर में भारत माता मंदिर के पास हैं ।

पता : महाकालेश्वर अतिथि गृह, महाकाल लोक कॉरिडोर एंट्री गेट के पास, त्रिवेणी संग्रहालय पार्किंग के सामने, जयसिंहपुरा, उज्जैन.
गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 08435303740, 08878846675
--------------------------------------------------------------------

1. श्रीराम मंदिर सैंधव राजपूत समाज धर्मशाला ।

ये धर्मशाला उज्जैन रेल्वे स्टेशन के बिल्कुल सामने है, इस धर्मशाला से महाकाल मंदिर की दूरी मात्र 2 किलोमीटर हैं । पता : श्रीराम मंदिर सैंधव राजपूत समाज धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन के सामने, चाणक्य रेस्टोरेंट, दूध तलाई, मालीपुरा, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09993317063 --------------------------------------------------------------------

2. कडवा पाटीदार धर्मशाला ।

ये धर्मशाला रेल्वे स्टेशन से 700 मीटर दूर कुशलपूरा इलाके में है, इस धर्मशाला से महाकाल मंदिर की दूरी मात्र डेढ किलोमीटर हैं । पता : कडवा पाटीदार धर्मशाला, 6 कुशलपुरा, मालीपुरा, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 07342561137 --------------------------------------------------------------------

3. यादव धर्मशाला ।

ये धर्मशाला महाकाल मंदिर से 200 मीटर दूर कार पार्किंग के सामने में है । इस धर्मशाला भारत माता मंदिर और महाकाल भक्त निवास से बिल्कुल पास है । पता : यादव धर्मशाला, महाकाल कार पार्किंग के सामने, 139 उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 07342558604, 09630910575 --------------------------------------------------------------------

4. श्रीराम मंदिर पाटीदार समाज धर्मशाला ।

ये धर्मशाला महाकाल मंदिर से 900 मीटर दूर हरसिद्धि माता मंदिर के पास है । पता : श्रीराम मंदिर पाटीदार समाज धर्मशाला, छोटे रुद्र सागर सरोवर सामने, हरसिद्धि मार्ग, योगीपुरा, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 07879121507 --------------------------------------------------------------------

5. श्रीराम मंदिर क्षत्रिय लोधा समाज धर्मशाला ।

ये धर्मशाला महाकाल मंदिर से 500 मीटर दूर होटल मनोरम के सामने है । पता : श्रीराम मंदिर क्षत्रिय लोधा समाज धर्मशाला, होटल मनोरम सामने, हरसिद्धि गेट, जयसिंहपुरा, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09993356411 --------------------------------------------------------------------

6. दुग्गड यात्रिकी गृह ।

ये धर्मशाला भी महाकाल मंदिर से 500 मीटर दूर लोधा समाज धर्मशाला के पास है । पता : दुग्गड यात्रिकी गृह, लोधा समाज धर्मशाला के पास, चौबीस खंबा मार्ग, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 07343527533, 09827294814, 07342584010, 09425380339 --------------------------------------------------------------------

7. श्री चारभुजा मंदिर कुमावत समाज धर्मशाला ।

ये धर्मशाला भी महाकाल मंदिर से 700 मीटर दूर, कहारवाडी इलाके में है । पता : श्री चारभुजा मंदिर कुमावत समाज धर्मशाला, बैंक ऑफ इंडिया ATM के पास, रामघाट रोड, कहारवाडी, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09981894349, 09479451788 --------------------------------------------------------------------

8. पंडित श्री सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास ।

ये धर्मशाला महाकाल मंदिर से 500 मीटर दूर, रामघाट मार्ग पर हरसिद्धि माता शक्तिपीठ के बिल्कुल पास में है । इस धर्मशाला में ठहरने पर आपको निःशुल्क भोजन के कूपन मिलते है, जिनका उपयोग कर आप महाकाल अन्न क्षेत्र में जाकर निशुल्क भोजन प्रसाद कर सकते है । पता : पंडित श्री सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास, हरसिद्धि चौराहा, रामघाट मार्ग, जयसिंहपूरा, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 07342585873, 07342551714 --------------------------------------------------------------------

9. गुजराती रामी माली समाज धर्मशाला ।

ये धर्मशाला महाकाल मंदिर से 750 मीटर दूर, नरसिंह घाट पर है । पता : गुजराती रामी माली समाज धर्मशाला, श्रीराम दरबार मंदिर, नरसिंह घाट, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : दिन में : 09827648689, रात्रि में : 09977815502 --------------------------------------------------------------------

10. श्री विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला ।

ये धर्मशाला महाकाल मंदिर से 1 किलोमीटर दूर, कार्तिक चौक के पास है । पता : श्री विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला, कार्तिक चौक, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 07942680190 --------------------------------------------------------------------

11. अखिल भारतीय गुर्जर समाज धर्मशाला ।

ये धर्मशाला भी महाकाल मंदिर से 1 किलोमीटर दूर, कार्तिक चौक के पास है । पता : अखिल भारतीय गुर्जर समाज धर्मशाला, विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला के पास, कार्तिक चौक, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 8224803894 --------------------------------------------------------------------

12. राठौड़ समाज धर्मशाला ।

ये धर्मशाला भी महाकाल मंदिर से 800 मीटर दूर, कार्तिक चौक के पास है । पता : राठौड़ समाज धर्मशाला, कार्तिक चौक, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09179783651, 09827386402, 07987847199, 07389067824, --------------------------------------------------------------------

13. परमार क्षत्रिय समाज धर्मशाला ।

ये धर्मशाला भी महाकाल मंदिर से 1 किलोमीटर दूर, दानी गेट परिसर में है । पता : परमार क्षत्रिय समाज धर्मशाला, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, दानीगेट, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09753905894, 09926845716 --------------------------------------------------------------------

14. श्रीराम दरबार और चौबीस अवतार मंदिर, राजपूत धर्मशाला ।

ये धर्मशाला भी महाकाल मंदिर से 1 किलोमीटर दूर, दानी गेट परिसर में, परमार धर्मशाला के सामने है । पता : श्रीराम दरबार और चौबीस अवतार मंदिर, राजपूत धर्मशाला, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, दानीगेट, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09753221129, 09407131019, 09754370706 --------------------------------------------------------------------

15. श्री गीता मंदिर धाकड़ धर्मशाला ।

ये धर्मशाला भी महाकाल मंदिर से 1 किलोमीटर दूर, दानी गेट परिसर में, राजपूत धर्मशाला के पीछे है । पता : श्री गीता मंदिर धाकड़ समाज धर्मशाला, राजपूत धर्मशाला के पीछे, दानीगेट, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 07342584229, 07342584686 --------------------------------------------------------------------

16. श्री राधा कृष्ण मंदिर दिसावाल समाज धर्मशाला ।

ये धर्मशाला महाकाल मंदिर से डेढ किलोमीटर दूर, गीता कॉलोनी परिसर में है । पता : श्री राधा कृष्ण मंदिर दिसावाल समाज धर्मशाला, वल्लभभाई पटेल मार्ग, पथ क्र. 2, शास्ताबाद कि गली, गीता कॉलोनी, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09827660213, 09425091519, 09977050305 --------------------------------------------------------------------

17. सोंधिया क्षत्रिय समाज धर्मशाला ।

ये धर्मशाला भी महाकाल मंदिर से डेढ किलोमीटर दूर, गीता कॉलोनी परिसर में है । पता : अ.भा. सोंधिया क्षत्रिय समाज धर्मशाला, बुधवारिया चौराहा, गीता कॉलोनी, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 07342574394, 09755065234 --------------------------------------------------------------------

18. लेवा पाटीदार धर्मशाला ।

ये धर्मशाला महाकाल मंदिर से ढाई किलोमीटर दूर, लालबाई फूलबाई चौक के पास है । पता : श्रीरामलखनदास लेवा पाटीदार धर्मशाला, लालबाई फूलबाई चौराहा, गौतम मार्ग, उर्दुपुरा, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09098221349, 07000990774 --------------------------------------------------------------------

19. श्रीराम मंदिर मिना समाज धर्मशाला ।

ये धर्मशाला भी महाकाल मंदिर से ढाई किलोमीटर दूर, काजीपुरा चौक के पास है । पता : श्रीराम जानकी मंदिर मिना समाज धर्मशाला, काजीपुरा चौराहा, अंकपात मार्ग, साईराम कॉलोनी, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09617083879, 09179001281, 08959443048, 09977881058 --------------------------------------------------------------------

20. श्री जाट धर्मशाला ।

ये धर्मशाला भी महाकाल मंदिर से ढाई किलोमीटर दूर, अंकपात चौक के पास है । पता : श्री जाट धर्मशाला, अंकपात चौराहा, मंगलनाथ मार्ग, साईराम कॉलोनी, उज्जैन. गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 07389067766 --------------------------------------------------------------------

  • महाकाल अन्नक्षेत्र भवन

महाकाल अन्नक्षेत्र भवन, महाकाल लोक कॉरिडोर एंट्री गेट के पास,

त्रिवेणी संग्रहालय पार्किंग के पीछे, उज्जैन.


गूगल मैप लिंक : Location Link

--------------------------------------------------------------------

चार धाम मंदिर


गणेश कॉलोनी, हरसिद्धि चौराहा के पास, जयसिंहपूरा मार्ग, उज्जैन.

गूगल मैप लिंक : Location Link

--------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------
  • हरसिद्धि मंदिर के पास में पैदल घुमने वाले स्थान
  • महाकाल मंदिर के पास में पैदल घुमने वाले स्थान
--------------------------------------------------------------------
  • तीसरे दिन उज्जैन में घुमने वाले स्थान जो की ऑटो अथवा बाइक से संभव है, क्योंकि यात्रा बस यहाँ पर नहीं जाती
--------------------------------------------------------------------

1. RentPeBike

पता : हाकाल मंदिर के पास, उज्जैन गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09424810245 --------------------------------------------------------------------

2. Ghoomo Green E-Scooter Rental

पता : 3, अंकपत मार्ग,मल्किपुरा, बड़ा तेलीवाडा, उज्जैन गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09907689823 --------------------------------------------------------------------

3. Bike Rent in Ujjain Darshan

पता : 15, गुरुद्वारा के पास, उज्जैन   गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 08871106861 --------------------------------------------------------------------

4. Ujjain Ghoomo Green

पता : निजतपुरा, मालीपुरा, उज्जैन गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09926524485 --------------------------------------------------------------------

5. Two Wheeler Rental Ujjain

पता : गेट नंबर 1, रेल्के स्टेशन पास, उज्जैन गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 07748806861 --------------------------------------------------------------------

Cheapest Dharamshala in #Vrindavan - #Mathura | वृंदावन में सबसे सस्ती धर्मशाला - Guest House

  Cheapest Dharamshala in #Vrindavan - #Mathura | वृंदावन में सबसे सस्ती धर्मशाला - Guest House इन सब के पते, फोन नंबर आपको विडियो में मिल ज...