Cheapest Dharamshala in #Mathura - #Vrindavan | मथुरा में सबसे सस्ती और अच्छी धर्मशाला - Guest House
Cheapest Dharamshala in #Mathura - #Vrindavan | Lodge, Guest House, Hotel & Homestay
मथुरा में वैसे तो बहुत सारे धर्मशाला, आश्रम, लॉज और हॉटेल हैं, लेकिन मैं आपको सबसे सस्ती और सबसे अच्छी 10 धर्मशाला के बारे में बताउंगी ।
कुछ रूम तो आपको 50 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भी मिल जाएंगी । इन सब के पते, फोन नंबर और साथ में गूगल मैप की लोकेशन लिंक मैंने नीचे दे दिए हैं ।
याद रहें पिक सीजन अर्थात त्योहारों में जैसे जन्माष्टमी, होली और निर्जला एकादशी में ब्रज के सभी धर्मशालाओं में रूम आसानी से नहीं मिलते । इसीलिए इनके रेट ऊपर नीचे हो सकते हैं।
--------------------------------------------------------------------
1. बिरला मंदिर धर्मशाला
ये धर्मशाला मथुरा-वृंदावन मार्ग पर, बिल्कुल बिरला मंदिर के सामने स्थित हैं ।तथा बसस्टैंड और रेलवेस्टेशन दोनों जगहों से 5 किलोमीटर दूर हैं । यहां पार्किंग एवं साफ वॉशरूम की उत्तम व्यवस्था हैं ।
पता : बिरला मंदिर धर्मशाला, वृंदावन रोड, बिरला मंदिर के सामने, मथुरा
गूगल मैप लिंक : Location Link
फोन नंबर : 0565-2530149
--------------------------------------------------------------------
2. श्री तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला
ये धर्मशाला विश्राम घाट के पास है ।तथा बस स्टैंड और रेलवेस्टेशन दोनों जगहों से ढाई से 3 किलोमीटर दूर हैं । यहां पार्किंग एवं साफ वॉशरूम की उत्तम व्यवस्था हैं ।
पता : श्री तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला, आगरा रोड, चौबे पारा, मथुरा
गूगल मैप लिंक : Location Link
फोन नंबर : 07947149640
--------------------------------------------------------------------
3. मीना अतिथि भवन धर्मशाला
ये धर्मशाला बस स्टैंड के पास ही 200 मीटर पर है । तथा रेलवेस्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर हैं । यहां पार्किंग, साफ वॉशरूम,TV और कूलर की व्यवस्था हैं ।
पता : मिना अतिथि भवन, 6, शिवपुरी एक्सटेंशन, नए बस अड्डे के पास, महोली रोड, मथुरा
गूगल मैप लिंक : Location Link
फोन नंबर : 0565-2402791; 09412522215
--------------------------------------------------------------------
4. श्री राधेश्याम आश्रम
ये धर्मशाला विश्राम घाट के पास ही 500 मीटर पर है, तथा बस स्टैंड और रेलवेस्टेशन दोनों जगहों से 3 से 4 किलोमीटर दूर हैं । यहां पार्किंग की व्यवस्था नही हैं ।
ये धर्मशाला विश्राम घाट पर यमुना किनारे होने के चलते, आप यहाँ श्याम को होनेवाली यमुनाजी की आरती का लाभ ले सकते है।
पता : श्री राधेश्याम आश्रम, (बृजबिहार) बंगाली घाट, मथुरा
गूगल मैप लिंक : Location Link
फोन नंबर : 09897077383
--------------------------------------------------------------------
5. नवनीत अतिथि गृह
ये धर्मशाला भी विश्राम घाट के पास ही 500 मीटर पर है । तथा बस स्टैंड और रेलवेस्टेशन दोनों जगहों से 3 से 4 किलोमीटर दूर हैं । यहां भी पार्किंग की व्यवस्था नही हैं ।
30 लोगों के लिए फैमिली हॉल, 750 रुपये प्रति हॉल।
पता : नवनीत अतिथि गृह, घाट किनारा रोड, स्वामी नारायण मंदिर के सामने, मथुरा
गूगल मैप लिंक : Location Link
फोन नंबर : 09758010612
--------------------------------------------------------------------
6. गोवर्धन धर्मशाला ।
ये धर्मशाला भी विश्राम घाट के पास ही 500 मीटर पर है ।तथा बस स्टैंड और रेलवेस्टेशन दोनों जगहों से 3 से 4 किलोमीटर दूर हैं । यहां भी पार्किंग की व्यवस्था नही हैं ।
पता : श्री गोवर्धन अतिथि गृह, स्वामी नारायण मंदिर के पास, कंपू घाट, मथुरा
गूगल मैप लिंक : Location Link
फोन नंबर : 0565-2502232, 09719843454
--------------------------------------------------------------------
7. गौर गिरधर मुरारी धर्मशाला
ये धर्मशाला भी विश्राम घाट के पास ही 500 मीटर पर है, तथा बस स्टैंड और रेलवेस्टेशन दोनों जगहों से 3 से 4 किलोमीटर दूर हैं । यहां भी पार्किंग की व्यवस्था नही हैं ।
पता : गौर गिरधर मुरारी धर्मशाला, बंगाली घाट, मथुरा
गूगल मैप लिंक : Location Link
फोन नंबर : 0565-2406198
--------------------------------------------------------------------
8. श्रीराधे गुजराती धर्मशाला
ये धर्मशाला भी विश्राम घाट के पास ही 1 किलोमीटर है । तथा बस स्टैंड और रेलवेस्टेशन दोनों जगहों से 3 से 4 किलोमीटर दूर हैं । यहां भी पार्किंग की व्यवस्था नही हैं ।
पता : श्रीराधे गुजराती धर्मशाला, आर्य समाज मार्ग, बंगाली घाट, मथुरा
गूगल मैप लिंक : Location Link
फोन नंबर : 09358136236
--------------------------------------------------------------------
9. योगमाया आश्रम धर्मशाला
ये धर्मशाला श्रीकृष्ण जन्मभूमि के बिल्कुल सामने वाली गली में हैं । तथा बसस्टैंड और रेलवेस्टेशन दोनों जगहों से 4 किलोमीटर दूर हैं । यहां से पार्किंग की व्यवस्था थोड़ी दूरी पर हैं ।
पता : श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास, मथुरा
गूगल मैप लिंक : Location Link
फोन नंबर : 0565-2423805
--------------------------------------------------------------------
10. शांति धर्मशाला और सोनी धर्मशाला
ये दोनों धर्मशालाए भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के बिल्कुल सामने हैं । और एक दूसरे से काफी करीब हैं । तथा बसस्टैंड और रेलवेस्टेशन दोनों जगहों से 4 किलोमीटर दूर हैं । यहां से भी पार्किंग की व्यवस्था थोड़ी दूरी पर हैं ।
ये मथुरा जन्मभूमि के पास में सबसे सस्ती वाली धर्मशालाए हैं । यहां आपको 2 से लेकर 5 और 6 लोगों के लिए रूम सिर्फ 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक मिल जाते ।
यहां साधारण रूम है, जिनमें सिर्फ पंखे है, AC अथवा कूलर उपलब्ध नहीं हैं । तथा साफ सफाई भी सामान्य है । इसीलिए इसका किराया इतना सस्ता हैं ।
और 12 लोगों के लिए नॉन AC फैमिली हॉल, 600 रुपये प्रति हॉल मिल जाएगा । लोवर मिडल क्लास फैमिली के लिए यह धर्मशाला ठीक हैं । यहां आपको 50 रुपये प्रति व्यक्ति से भी कम किराया पड़ता हैं ।
पता : श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सामने, मथुरा
गूगल मैप लिंक : Location Link
फोन नंबर :
शांति : 0522-4061369
सोनी : 07500165128, 0565-2423793
--------------------------------------------------------------------
सस्ते में भोजन :
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के बाजू में ही जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा संचालित भोजन की व्यवस्था की गयी हैं । यहाँ मात्र 70 रुपये में आपको थ्री स्टार हॉटेल जैसा बढ़िया भोजन मिल जाता हैं । और ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मशाला में आपको सस्ते रूम भी मिल जाएंगे, लेकिन इनकी बुकिंग आपको यहां सुबह 8 बजे आकर करनी होती हैं ।
तो ये थी मथुरा की 10 सस्ती और अच्छी धर्मशालाएं ।
आपको इसमें से कौनसी सबसे अच्छी लगी ? कमेंट में बताए !
मथुरा से भी ज्यादा अच्छी धर्मशाला वृंदावन में हैं, और वृंदावन यहां से 10 किलोमीटर हैं,
मथुरा, वृंदावन, गोकुल, गोवर्धन, बरसाना और नंदगाव के धर्मशालाओं की जानकारी भी मैंने दी है । नीचे लिखे गए लिंक पर क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment