Saturday, 19 August 2023

Cheapest Dharamshala in Somnath - Veraval - Somnath Trust | Lodge, Guest House, Hotel & Homestay




Cheapest Dharamshala in Somnath - Veraval - Somnath Trust  |  Lodge, Guest House, Hotel & Homestay


आज मैं आपको सोमनाथ की सबसे सस्ती और सबसे अच्छी 10 धर्मशाला के बारे में बताउंगी ।


याद रहें पिक सीजन अर्थात त्योहार, जैसे शिवरात्रि, सावन के महीने में सोमनाथ के सभी धर्मशालाओं में रूम आसानी से नहीं मिलते । इसीलिए इनके रेट ऊपर नीचे हो सकते हैं। 


--------------------------------------------------------------------

1. प्रजापती धर्मशाला ।


ये धर्मशाला सोमनाथ मंदिर से 1.2 किलोमीटर दूर, त्रिवेणी रोड पर श्रीराम मंदिर के पास हैं ।


पता : त्रिवेणी रोड, प्रभास पाटन, सोमनाथ


गूगल मैप लिंक : Location Link


फोन नंबर : 9824103447

--------------------------------------------------------------------


2. तन्ना अतिथि भवन कैम्पस ।


ये धर्मशाला श्री सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा चलायी जाती है, और सोमनाथ मंदिर से 500 मीटर दूर, प्रभास पाटण रोड पर बस स्टॉप के पास हैं ।

 

पता : बस स्टैंड के पास, श्री सोमनाथ ट्रस्ट कॉमप्लेक्स, प्रभास पाटन, सोमनाथ गूगल मैप लिंक : Location Link

फोन नंबर : +91-2876-231212


--------------------------------------------------------------------

3. श्रीमन नारायण धर्मशाला ।


ये धर्मशाला भी सोमनाथ मंदिर से 500 मीटर दूर, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास हैं ।


पता : लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास, सोमनाथ मंदिर रोड, प्रभास पाटन, सोमनाथ गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 9512995944

--------------------------------------------------------------------

4. जैन देरासर धर्मशाला ।


ये धर्मशाला भी सोमनाथ मंदिर से 300 मीटर दूर, पुराने राम मंदिर के पास हैं ।

पता : पुराने राम मंदिर के पास, प्रभास पाटन, सोमनाथ

गूगल मैप लिंक : Location Link

फोन नंबर : 02876231638


--------------------------------------------------------------------

5. श्याम गेस्ट हाउस ।

ये गेस्ट हाउस भी सोमनाथ मंदिर से 300 मीटर दूर, जैन देरासर धर्मशाला के पास हैं ।


पता : पुराने राम मंदिर के पास,जैन देरासर धर्मशाला के पास, प्रभास पाटन, सोमनाथ

गूगल मैप लिंक : Location Link

फोन नंबर : 09409462268

--------------------------------------------------------------------


6. श्री शांती नाथ जैन यात्रिक भवन ।


ये धर्मशाला सोमनाथ से 5 किलोमीटर दूर वेरावल शहर में, जलाराम सिनेमा के पास हैं ।


पता : जैन देरासर रोड, जलाराम सिनेमा के पास, टीचर्स कॉलोनी, वेरावल

गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : 09374849393

--------------------------------------------------------------------

आप अगर समूह में ज्यादा लोग आ रहे है, तो आपके लिए कम दाम में अच्छी सुविधा श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने भी की हुई है । अब मैं आपको उनकी जानकारी दूँगी ।


7. सांस्कृतिक भवन यात्री निवास/ यात्री सुविधा केंद्र ।


ट्रस्ट की ये धर्मशाला सोमनाथ मंदिर से 500 मीटर दूर, एन्ट्री गेट के पास, सोमनाथ ट्रस्ट कॉम्प्लेक्स में हैं । 


पता : बस स्टैंड के पास, श्री सोमनाथ ट्रस्ट कॉमप्लेक्स, प्रभास पाटन, सोमनाथ


गूगल मैप लिंक : Location Link


फोन नंबर : 02876233433


Online Booking Wesite : https://somnath.org/guesthouse/guesthouse-booking-new/

--------------------------------------------------------------------

8. डोरमेटरी अतिथि गृह ।


ट्रस्ट की ये धर्मशाला भी सोमनाथ मंदिर से 500 मीटर दूर, सोमनाथ ट्रस्ट कॉम्प्लेक्स में सांस्कृतिक भवन के बगल में हैं, । 


पता : बस स्टैंड के पास, श्री सोमनाथ ट्रस्ट कॉमप्लेक्स, प्रभास पाटन, सोमनाथ


गूगल मैप लिंक : Location Link


फोन नंबर :

02876233433 (Non-AC DORMITORY)

09428214810 (Non-AC DORMITORY)


06357571008 (AC DORMITORY)

09978686966 (AC DORMITORY)


Online Booking Wesite : https://somnath.org/guesthouse/guesthouse-booking-new/

--------------------------------------------------------------------

9. सुलभ यात्री निवास ।


ट्रस्ट की ये धर्मशाला भी सोमनाथ मंदिर से 500 मीटर दूर, एंट्री गेट के बिल्कुल पास में ही हैं । 

पता : बस स्टैंड के पास, श्री सोमनाथ ट्रस्ट कॉमप्लेक्स, प्रभास पाटन, सोमनाथ गूगल मैप लिंक : Location Link फोन नंबर : उपलब्ध नही हैं ।

--------------------------------------------------------------------

थोड़े अधिक पैसे खर्च करके हॉटेल जैसी सुविधा चाहते है, तो उसके लिए भी सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा संचालित 2 धर्मशालाएं है ।


10-11. श्री सोमनाथ माहेश्वरी समाज अतिथि भवन और लीलावती अतिथि भवन ।


ट्रस्ट की ये दोनों धर्मशाला भी सोमनाथ मंदिर से 500 मीटर दूर, सोमनाथ ट्रस्ट कॉम्प्लेक्स में हैं । 


पता : बस स्टैंड के पास, श्री सोमनाथ ट्रस्ट कॉमप्लेक्स, प्रभास पाटन, सोमनाथ


गूगल मैप लिंक : Location Link (Lilavati)

                       Location Link (Maheshwari)


फोन नंबर :

02876233033 (Lilavati)

09409309655 (Lilavati)

02876233130 (Maheshwari)

09409309652 (Maheshwari)


Online Booking Wesite : https://somnath.org/guesthouse/guesthouse-booking-new/

--------------------------------------------------------------------

सोमनाथ मंदिर परिसर में ऐसे कुछ गेस्ट हाउस भी है, जिनमे आपको 300 से 500 रुपये में रूम मिल जाते है, जैसे, पटेल होटल और पारस गेस्ट हाउस ।


12. पटेल होटल ।


ये हॉटेल सोमनाथ मंदिर परिसर से 100 मीटर दूर, होटल सोमनाथ दर्शन के सामने हैं ।


पता : पुराने सोमनाथ मंदिर परिसर के पास, हॉटेल सोमनाथ दर्शन के सामने, प्रभास पाटन, सोमनाथ


गूगल मैप लिंक : Location Link 


फोन नंबर : 

09574487335

09824882312

07874515448

--------------------------------------------------------------------


13. पारस गेस्ट हाउस ।


ये गेस्ट हाउस पुराने सोमनाथ मंदिर के पास में ही हैं ।


पता : पुराने सोमनाथ मंदिर परिसर के पास, हॉटेल सोमनाथ दर्शन के सामने, प्रभास पाटन, सोमनाथ


गूगल मैप लिंक : Location Link 


फोन नंबर : 

08140494353

09824920448

09737250202

--------------------------------------------------------------------


सोमनाथ में भोजन की बात करें तो, वैसे सोमनाथ ट्रस्ट गेस्टहाउस में रुकने पर, कम दाम में भोजन दिया जाता हैं, किन्तु अब ट्रस्ट ने बिल्कुल फ्री में स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी चालू की है, जिसका नाम है सोमनाथ ट्रस्ट भोजनालय ।


इस स्वादिष्ट भोजन प्रसाद में आपको चावल अथवा खिचड़ी, दाल, रोटी, सब्जी, कढ़ी और छाछ अर्थात बटरमिल्क दी जाती हैं । तथा समयानुसार अलग अलग व्यंजन दिए जाते है ।



इसका पता कुछ इस प्रकार है ।


सोमनाथ ट्रस्ट भोजनालय, अहिल्या बाई द्वारा निर्मित पुराने सोमनाथ मंदिर के पास, प्रभास पाटन, सोमनाथ ।


गूगल मैप लिंक : Location Link 


यहां दोनों समय का अर्थात डिनर और लंच आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं ।



इसके टाइमिंग कुछ इस प्रकार है ।


सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ।

और शाम 7 से रात 11 बजे तक ।



तो ये थी सोमनाथ की कुछ सस्ती तो कुछ अच्छी धर्मशालाएं ।



आपको इसमें से कौनसी सबसे अच्छी लगी ? कमेंट में बताए !



हमारा प्रयास है कि हम आपको सभी तीर्थस्थानों की जानकारी उपलब्ध कराए, इसीलिए विडिओ अच्छा लगे तो लाइक और सब्सक्राइब करना ना भूलें ।


1 comment:

Cheapest Dharamshala in #Vrindavan - #Mathura | वृंदावन में सबसे सस्ती धर्मशाला - Guest House

  Cheapest Dharamshala in #Vrindavan - #Mathura | वृंदावन में सबसे सस्ती धर्मशाला - Guest House इन सब के पते, फोन नंबर आपको विडियो में मिल ज...